खनिज विभाग की कार्रवाई, पार्वती नदी से अवैध रेत परिवहन करने वाले 6 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
भोपाल
नजीराबाद स्थित पार्वती नदी से काली रेत निकालकर अवैध कारोबार करने वालों को खनिज विभाग के अमले ने दबोच लिया। टीम को देखकर ट्रेक्टर-टॉली के ड्राइवरों ने ट्रेक्टर लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें दबोच लिया। मौके से छह काली रेत से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त की गर्इं हैं।
दरअसल यहां लंबे समय से रेत के अवैध कारोबार की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद खनिज विभाग के अफसरों ने योजना बनाकर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है।
इधर, नजीराबाद रोड पर ही एक ओवरलोड गिट्टी से भरा डंपर जब्त किया गया है। जिला खनिज अधिकारी राजेंद्र सिंह परमार ने बताया कि नजीराबाद स्थित पार्वती नदी से रेत परिवहन नहीं किया जाता है। यहां नदी का पानी कम होने के बाद स्थानीय स्तर पर लोग काली रेत निकालकर अवैध गतिविधि करते हैं।
विभाग को अवैध उत्खनन की शिकायत की गई थी। जिसके आधार पर अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां छह ट्रेक्टर-ट्रॉली रेत से भरे खड़े थे। इस पर कार्रवाई की गई।