विधानसभा चुनाव : चुनाव में साड़ी,पैसा, शराब बटे तो यहां करे शिकायत

विधानसभा चुनाव : चुनाव में साड़ी,पैसा, शराब बटे तो यहां करे शिकायत

भोपाल
विधानसभा चुनाव के लिए कल सुबह मतदान है लेकिन देर रात तक मतदाताओं को प्रलोभित करने के लिए रुपया, शराब, साड़ी, कंबल, घड़िया और अन्य उपहार सामग्री बांटे जाने पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने कई प्रबंध किए है। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया है। इस पर सीधे मतदाता इस तरह की शिकायतें कर सकते है। भारत निर्वाचन आयोग ने भी शिकायतों को दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800111950 जारी किया है। इन पर आम मतदाता सीधे शिकायत कर सकते है। इसके अलावा एक सी विजिल एप भी है जिसके जरिए आम नागरिक वीडियो और फोटो के जरिए इस तरह की घटनाओं की सीधे शिकायत कर सकते है। 

सी विजिल एप के जरिए की गई शिकायतों का सौ मिनट के भीतर निराकरण होता है। इसके अलावा नेशनल ग्रेविएस सेल के पोर्टल पर भी शिकायत की जा सकती है।