नए साल में बिलासपुर को मिलेगी हवाई सेवा की बड़ी सौगात

नए साल में बिलासपुर को मिलेगी हवाई सेवा की बड़ी सौगात

बिलासपुर 
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर वासियों को नए साल में हवाई सेवा की बड़ी सौगात मिलने ही वाली है. हाईकोर्ट के आदेश बाद कई वर्षों से लंबित हवाई सेवा की मंजूरी मिल गई है, बस अब देर है इसके चालू होने का, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक 15 जनवरी से बिलासपुर के चकरभाटा में हवाई सेवा शुरू होने की पूर्ण संभावना जताई जा रही है.

हवाई सेवा शुरू होने से बिलासपुर से महानगरों की दूरी कम हो जाएगी साथ ही सबसे हटकर गंभीर मरीजों को जल्द ही महानगरों में स्थित बड़े अस्पतालों में इलाज होना संभव होगा, इस लिहाज से नया साल बिलासपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रहा है.

शहरवासियों के साथ ही उद्योगपतियों को भी इस सेवा से बहुत लाभ मिलेगा. चकरभाटा में बन रहे हवाई अड्डे का काम पूरा हो गया हैं हालांकि लाइसेंस मिलने के बाद काम को और तेज गति से किया गया है, हाईकोर्ट ने भी इस मामले को गंभीरता से लेकर तेजगति से काम करने कहा था.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद हवाई अड्डे को मूर्त रूप दिया गया, इसमें जनवरी महीने से हवाई अड्डा शुरू हो जाएगा और यहां से आने-जाने वालों को लाभ मिलेगा क्योंकि हवाई अड्डा काफी दिनों से बनाने की मांग की जा रही थी और लोगों को जरूरत भी महसूस की जा रही थी निश्चित ही यहां पर विमान उड़ना शुरू होगा तो ट्रैफिक पर दबाव भी कम हो जाएगा.