प्रदेश में पर्यटन विकास की योजनाओं के लिए ताम्रध्वज ने मांगा सहयोग

रायपुर
छत्तीसगढ़ के पर्यटन और संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गुरूवार को केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के कई मुद्दों के संबंध में केंद्रीय मंत्री पटेल से चर्चा की। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास की योजनाओं के लिये उनसे सहयोग मांगा है। वहीं केंद्रीय मंत्री पटेल ने योजनाओं में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है। दोनों मंत्रियों के बीच मुलाकात से प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को नई सौगात मिल सकती है।