प्रवासी भारतीय दिवस के लिए योगी सरकार ने कसी कमर, सुविधा के लिए लॉन्च किए यह App

वाराणसी
धर्म नगरी काशी शुरू से ही अपने मेहमानों के स्वागत सत्कार के लिए जानी जाती है। जब से यहां के सांसद देश के प्रधानमंत्री बने है। वो भी अपने संसदीय क्षेत्र में मेहमानों को मेजबानी खुद करते हैं इसी कड़ी में आगामी जनवरी माह के 21, 22, 23 को 15वां प्रवासी भारतीय दिवस वाराणसी में होने वाला है। इसके लिए पीएम मोदी ख़ुद
यहां मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। ताकि तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे।

योगी ने किया काशी आतिथ्य मोबाइल एप्प का शुभारंभ
यही वजह है कि सीएम अपने 2 दिवसीय दौरे के दूसरे के कार्यक्रम के अंतिम में जिले के बड़ालालपुर स्तिथ ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचे। यहां सीएम ने सेंटर के कन्वेंशन हॉल में प्रवासी भारतीय दिवस को एतिहासिक अवसर पर जनसहभागिता पर संवाद करते हुए काशी आतिथ्य मोबाइल एप्प का शुभारंभ किया। इस एप्प के माध्यम से बनारस के आमजन जो अपने घरों में प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर अतिथि को रोकना चाहते हैं। इस एप्प पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैऔर अतिथि के स्वागत और ऐतिहासिक पल का साक्षी बन सकते हैं।

दर्शन पूजन के लिए सुगम दर्शन एप्प का भी किया शुभारंभ
इतना ही नहीं सीएम योगी ने मेहमानों को दर्शन पूजन में किसी प्रकार का कोई समस्या न हो इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर के ऑनलाइन दर्शन सुगम दर्शन एप्प का भी शुभारंभ किया। इस ऐप में ऑनलाइन दर्शन और सभी आरतियों की बुकिंग की जा सकती है और स्कॉर्ट दर्शन भी कराया जाएगा। वृद्ध लोगों के लिए ये खास सुविधा है इसका शुल्क 300 रुपया होगा।

पूरी दुनिया से आएंगे 7 से 8 हजार लोग 
इसकी जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन की दृष्टि से काशी वासियों के साथ आयोजित प्रथम बैठक आए हुए सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है। प्रवासी भारतीय दिवस 21, 22, 23 जनवरी को काशी धरती पर आयोजित होना है। पूरी दुनिया से 7 से 8 हजार लोग आएंगे। पूरी दुनिया को काशी की संस्कृति दिखाने का अवसर होगा। इसके लिए सभी काशी वासी के लिए जनसहभगिता हो। मेहमानों के स्वागत के लिए लोगों के मन में भाव पैदा हो। अतिथियों के ठहराने की व्यवस्था के लिए एप्प लांच किया गया है।

पहली बार वाराणसी में आयोजित होगा ये सम्मेलन 
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को पहली बार इस आयोजन को आयोजित करने का सौभाग्य मिला है। उत्तर प्रदेश को इस विशेष आयोजन के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी को हृदय से अभिनंदन। काशी के अंदर होने वाले 15वें प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन में यह केवल एक सरकारी आयोजन ना बन जाए। बल्कि काशी वासियों की बल्कि काशी वासियों की सहभागिता की संयोजन के साथ ऐसे धार्मिक सामाजिक संगठनों के साथ बैठक संपन्न हुई है।