प्रो वॉलीबाल लीग दो फरवरी से कोच्चि में

प्रो वॉलीबाल लीग दो फरवरी से कोच्चि में

चेन्नई
पहला प्रो वॉलीबाल लीग (पीवीएल) का पहला चरण दो फरवरी से कोच्चि में खेला जाएगा जबकि इसका फाइनल 22 फरवरी को चेन्नई में होगा। यहां नेहरू इंडोर स्टेडियम में 67वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप से इतर एक समारोह में मैचों के कार्यक्रम और टिकट बिक्री की शुरुआत की गयी। आयोजकों के अनुसार लीग में कुल 18 मैच खेले जाएंगे। इसके मैच कोच्चि और चेन्नई में दो चरणों में खेले जाएंगे। कोच्चि में 12 और चेन्नई में छह मैच होंगे।