प्‍याज का रस बढ़ाए चेहरे की खूबसूरती,​ इस्‍तेमाल करें ऐसे

प्‍याज का रस बढ़ाए चेहरे की खूबसूरती,​ इस्‍तेमाल करें ऐसे

आपको शायद ही भरोसा होगा कि प्‍याज जैसी चीज का इस्‍तेमाल खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। लेकिन प्‍याज के रस में कुछ ऐसे औषधीय गुण होते हैं जो आपकी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रखने में मदद करते हैं। आज हम आपको प्‍याज के ऐसे ही गुणों और उनके इस्‍तेमाल के बारे में बताते हैं।

चेहरे के दाग हटाए
अगर आप प्‍याज के रस को नींबू या दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं तो चेहरे का कालापन और काले धब्‍बों को दूर करने में फायदा हाता है। इसके लिए एक चौथाई चम्‍मच प्‍याज का रस और उतना ही नींबू का रस मिलकार चेहरे पर लगाए और फिर 10-15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

मस्सों से छुटकारा
ताजा तुलसी के पत्ते और प्याज का पेस्ट मस्से वाली त्वचा पर लगाकर तीन घंटे के लिए छोड़ दें और फिर पानी से साफ करें। ऐसा करने से मस्‍सों से छुटकारा मिलता है।

मुहांसों में फायदा
प्याज के रस में जैतून का तेल मिलाए और इसे मुहांसों के ऊपर लगाए। नियमित रूप से ऐसा करने से पिंपल्स का जल्द ही साफ हो जाएगा।

ये बरसों से इस्‍तेमाल होने वाले घरेलू नुस्‍खे हैं और अक्‍सर कारगर साबित होते हैं। लेकिन आप इनके इस्‍तेमाल से पहले किसी अच्‍छे डॉक्‍टर से संपर्क कर पूछ लें कि आपकी स्किन के हिसाब से ये आपको फायदा करेंगे कि नहीं।