फ्यूल फिल्टर में गड़बड़ी, मारुति ने 5,900 सुपर कैरी वाहन मंगवाए वापस
नई दिल्ली
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की 5,900 इकाइयों को वापस मंगा रही है। इन वाहनों के फ्यूल फिल्टर में गड़बड़ी है, जिसे कंपनी बदलेगी। मारुति ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी 26 अप्रैल 2018 से एक अगस्त के बीच बने 5900 सुपर कैरी वाहनों के फ्यूल फिल्टर में संभावित खराबी की जांच करेगी।
कंपनी ने कहा कि मारुति के डीलर बुधवार से वाहनों के मालिकों से संपर्क करना शुरू कर देंगे और वाहनों की जांच कर खराब हिस्से को मुफ्त में बदला जाएगा। इससे पहले, मारुति ने अक्टूबर में फ्यूल पंप में खराबी को ठीक करने के लिये 640 सुपर कैरी वाहन वापस मंगाए थे।