इमामी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 6% गिरा

इमामी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 6% गिरा

नयी दिल्ली
रोजमर्रा के उपभोग की वस्तुएं (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी इमामी का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में 6 प्रतिशत गिरकर 138.3 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 147.16 करोड़ रुपये था। इमामी ने कहा कि उसकी एक इकाई में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के मद में 9.8 करोड़ रुपये खर्च होने से शुद्ध लाभ में गिरावट आई है।

 कंपनी ने शेयर बाजार को दी नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 7.09 प्रतिशत बढ़कर 816.43 करोड़ रुपये हो गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी आय 762.31 करोड़ रुपये थी।    इमामी ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में सर्दी का मौसम आने से सर्दी के उत्पादों के ब्रांड का प्रदर्शन सुस्त रहा जबकि घरेलू बाजार में अन्य उत्पाद ब्रांड के प्रदर्शन में इस तिमाही में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।    तिमाही के दौरान, इमामी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।