बम की धमकी के बाद ब्रिस्बेन एयरपोर्ट बंद, आपात स्थिति घोषित
ब्रिस्बेन
पुलिस ने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को उस समय गोली मार दी जब उसने चाकू दिखाया और विस्फोट से एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी। सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति हवाई अड्डे पर एक मेटल बॉक्स लेकर घूम रहा था जिसके साथ तारें लगी हुई थीं। संदिग्ध व्यक्ति ने दावा किया कि उसके पास बम है। निक सिराड ने कहा कि हवाई अड्डे पर बहुत ही नाटकीय दृश्य पैदा हो गया। उस व्यक्ति ने उस समय चाकू निकाल लिया जब उसकी तलाशी गई
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ओल्डमैन ने फूटकोट के निकट से चाकू निकाल लिया और उसके बाद उसने अधिकारियों से बहस शुरू कर दी इस हंगामें के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया और वहां आपात स्थिति घोषित कर दी गई। पुलिस ने अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की घेराबंदी कर दी और अधिकारी उसके साथ लगी सड़कों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। यात्री कारें और बसें निकटवर्ती गलियों में जा घुसी।