बस्तर में बोले राष्ट्रपति, तरक्की में बड़ी भूमिका निभा रहीं महिलाएं व किसान
बस्तर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय प्रवास पर बुधवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रवास के पहले दिन दंतेवाड़ा के जावंगा में आदिवासी बच्चों के साथ बैठकर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक अंदाज में भोजन किया. राष्ट्रपति ने पत्तल के दोने में आदिवासी बच्चों के साथ बस्तरिया व छत्तीसगढ़ी व्यंजन खाए. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने आदिवासी महिला चम्पा के ई-रिक्शे में सवारी भी की.
बता दें कि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल पहुंचे. सुबह करीब साढ़ दस बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पर उनका आगमन हुआ. खराब मौसम के बीच वे दंतेवाड़ा के जावंगा गांव पहुंचे. यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसानों और महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों से मुलाकात की. दंतेवाड़ा में की जा रही उन्नत जैविक खेती और महिला स्व सहायता समूहों द्वारा स्थापित स्थानीय लघु उद्यमों का राष्ट्रपति ने चम्पा की रिक्शा में बैठकर निरीक्षण किया. राष्ट्रपति उनके काम को देखकर काफी प्रभावित हुए. इंटीग्रेटेड फार्मिंग सेंटर हिरानार में उन्होंने किसानों और महिलाओं से चर्चा की.
इसके बाद राष्ट्रपति अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम डॉ. रमन सिंह सहित अन्य नेता उनके साथ थे. मंदिर में पुजारियों ने करीब दस मिनट तक राष्ट्रपति की पूजा कराई. दंतेवाड़ा में निरीक्षण के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि देश की तरक्की में महिलाएं और किसान किस तरह अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं, इसका शानदार उदाहरण यहां देखने को मिला.