बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 371 अंक लुढ़का और निफ्टी 11670 के नीचे खुला
नई दिल्ली
कारोबार की शुरुआत में आज सेंसेक्स 371 अंक यानि 0.94 फीसदी गिरकर 39141.83 पर और निफ्टी 122.20 अंक यानि 1.03 फीसदी गिरकर 11,688.95 पर खुला। इस सप्ताह में निवेशकों की नजर औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी। मई के औद्योगिक उत्पादन और जून की खुदरा महंगाई के आंकड़े 12 जुलाई को जारी होने हैं। इसके अलावा वे मानसून की प्रगति पर भी नजर बनाए रखेंगे।

bhavtarini.com@gmail.com 
