बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 95 अंक गिरा और निफ्टी 11535 पर खुला
ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 95.24 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 38,635.58 पर और निफ्टी 20.90 अंक यानि 0.19 फीसदी गिरकर 11,535 पर खुला।
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक, मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीददारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 141 अंक बढ़कर 30710 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मेटल इंडेक्स 0.37 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 22.65 अंक यानि 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,783.49 के स्तर पर, नैस्डैक 43.35 अंक यानि 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 8,141.73 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 3.68 अंक यानि 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 2,979.63 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 35.77 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर 21,529.38 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 1 अंक यानि 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,560.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
टॉप गेनर्स
यस बैंक, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा
टॉप लूजर्स
टीसीएस, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, इंफोसिस

bhavtarini.com@gmail.com

