बाराती गाड़ी और पिकअप वाहन में जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की मौत

बीजापुर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बाराती गाड़ी और पिकअप वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई है. हादसे में 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वही 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को भैरमगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा नेलसनार थानाक्षेत्र के पांडे मुर्गा के समीप हुआ.
जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा में एक घायल ने दम तोड़ दिया. दंतेवाड़ा के आरनपारा से शादी समारोह से लौटते वक्त बारातियों से भरी पिक अप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सभी मृतक भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के टिंटोड़ी रहने वाले हैं. घायलों का इलाज नेलसनार, भैरमगढ़, बीजापुर और दंतेवाड़ा में चल रहा है.
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी आधी रात को घटनास्थल पर पहुंचे.