‘जल संरक्षण के कार्यों को दें प्राथमिकता‘ : पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जगदलपुर
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने की। बुधवार को जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने पंचायतों में चल रहे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बस्तर विकास प्राधिकरण, जिला खनिज निधि न्यास सहित विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभात मलिक भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने मनरेगा के तहत जल संरक्षण एवं जल संचयन के अधिक से अधिक कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धान कटाई का कार्य भी पूर्ण हो चुका है तथा मनरेगा के तहत पूरी क्षमता के साथ कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने जल संरक्षण और जल संचयन के अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत कराने और उन्हें तत्परता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नए तालाबों के निर्माण के साथ ही तालाबों के गहरीकरण एवं चेक डेम निर्माण के कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संचयन के लिए बोरी बंधान जैसे कार्यों को भी करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासोें के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। कुछ हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण हेतु जारी राशि के आहरण के बावजूद आवास निर्माण नहीं करने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने दुरस्थ क्षेत्रों में आवास निर्माण में आ रही समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की और उन क्षेत्रों में स्थानीय सामग्री के उपयोग से आवासों का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की गति में तेजी लाए जाने के साथ ही पंचायतों को राजस्व वसूली में भी सक्रियता लाए जाने की आवश्यकता बताई। श्रद्धांजलि योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।