बीजापुर : एक महिला सहित 9 नक्सलियों ने किया समर्पण

बीजापुर
छत्तीसगढ़ के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस की सामाजिक सहभागिता मुहिम से प्रभावित होकर नौ नक्सलियों ने समाज की मुख्य धारा में वापस लौटने का फैसला लिया है।
बुधवार को एक महिला समेत नौ नक्सलियों ने बस्तर रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इन सभी नक्सलियों के नाम पर पुलिस ने इनाम रखा था।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कुल 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुए पुलिस से संपर्क किया है। इन सभी ने नक्सलियों की खोलखी विचारधारा उनके दमनकारी कामों से निराश होकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है।
इनके नाम नागेश कुरसम, सोमे कुरसम, रातु ओयाम, सहदेव उइका, गणपत वासम, राममूर्ति वासम, कमलू कामा, कुहरामी हड़मे और तक्खू वेट्टी हैं। इन सभी ने एसलआर रायफल, देशी कट्टा और तीर धनुष के साथ आत्मसमर्पण किया है। अब सभी को शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से दो पर 3-3 लाख, दो पर 2-2 लाख और एक पर 1 लाख रुपये का ईनाम रखा गया था।