अचानक टूट कर जमीन पर गिरा हाईटेंशन तार, शॉट सर्किट से घरों के मीटर में लगी आग
रायपुर
रायपुर में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक हाईटेंशन तार क्रिस्चियन कॉलोनी में टूटकर गिर पड़ा। जिसके कारण शॉटसर्किट से कई घरों के मीटर में आग लग गई। मीटर में आग लग जाने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मिलकर अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रायपुर के राजा तालाब स्थित क्रिस्चियन कॉलोनी में हुई है। जहां पर आज सुबह अचानक डॉ सलीम नर्सिंग हॉस्पिटल के पास एक 11 किलोवोल्ट का हाईटेंशन तार टूट कर जमींन पर गिर पड़ा। हाईटेंशन तार के टूट कर गिर जाने से पास के बिजली खंभें में भी आग लग गई। साथ ही 11 केवी के तार के टूट जाने से शॉटसर्किट हुआ जिससे आसपास के काफी घरों में मीटरों में भी आग लग गई। कॉलोनी के लोगों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से बिजली के खंभे में लगी और घरों के मीटरों में लगी आग पर काबू पा लिया है।
इस पूरी घटना की जानकारी विद्युत विभाग को दे दी गई थी। इसके बावजूद अब तक विद्युत विभाग का आमला वहां नहीं पहुंचा है। जिससे उनके काम के प्रति उदासीनता साफ नजर आ रही है।