सेक्टर 9 अस्पताल की छत से कूदकर मरीज ने कर ली खुदकुशी, मची खलबली
दुर्ग
भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एक मरीज ने अस्पताल की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली। इस घटना की जानकारी होते ही अस्पताल परिसर में खलबली मच गई। युवक ने खुदकुशी क्यों की है इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बालोद निवासी टेमन कोठारी 19 नवंबर को पेट दर्द की शिकायत होने पर अपना इलाज कराने अस्पताल में भर्ती हुआ था, जहां उसका उपचार जारी था। टेमन आज सुबह अस्पताल के 5वीं मंजील से कूदकर खुदकुशी कर लिया।