बीजेपी की शिकायत के बाद छिंदवाड़ा और शहडोल कलेक्टर हटाए गए

बीजेपी की शिकायत के बाद छिंदवाड़ा और शहडोल कलेक्टर हटाए गए

छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा और शहडोल के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग के आदेश पर छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा और शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा का तबादला कर दिया गया है.

छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के खिलाफ आयोग को शिकायत मिली थी कि उन्होंने सीएम कमलनाथ के हेलिकॉप्टर को शाम 6 बजे के बाद उड़ान भरने की इजाज़त दी थी. बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी.इसी तरह शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा पर आरोप लगा था कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी उन्होंने मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की थी.

इन दोनों हटाए गए कलेक्टर की जगह नये अफसरों की पोस्टिंग कर दी गयी है.शेखर वर्मा को शहडोल और भरत यादव को छिंदवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया है.