बीटिंग रिट्रीटः मंगलवार को बंद रहेंगे मेट्रो के ये स्टेशन

बीटिंग रिट्रीटः मंगलवार को बंद रहेंगे मेट्रो के ये स्टेशन

 
नई दिल्ली 

बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशन एक निश्चित अवधि के लिए बंद रहेंगे। ये स्टेशन येलो लाइन के उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय हैं जहां प्रवेश और निकास दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक बंद रहेगा। उल्लेखनीय है कि बीटिंग रिट्रीट के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है।  
डीएमआरसी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, '29 जनवरी, मंगलवार को बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को देखते हुए येलो लाइन के दो मेट्रो स्टेशनों पर दोपहर 2 से शाम 6.30 बजे तक एंट्री और एग्जिट की सुविधा बंद रहेगी।' 

हालांकि, केंद्रीय सचिवालय में एंट्री और एग्जिट की सुविधा गेट नंबर एक पर दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक बरकरार रहेगी और बाकी के गेट बंद रहेंगे। 

बयान के मुताबिक, 'केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह मेट्रो रूट) यात्रियों को लाइन 2 और लाइन 6 के यात्रियों के लिए इंटरचेंज की सुविधा बरकरार रहेगी। इस स्टेशन पर सामान्य सेवाएं शाम 6.30 बजे बहाल कर दी जाएंगी।'