बुधनी में बोले राहुल गांधी, 'शिवराज सिंह चौहान को प्यार से हराएंगे'

बुधनी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां खुलकर मैदान में आ चुकी हैं. सभी पार्टियों के बड़े नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. बीजेपी की तरफ से आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह छिंदवाड़ा समेत कई जगहों पर रैलियां करेंगे वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विदिशा और बुधनी में रैली करेंगे. अमित शह जहां कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को ललकारेंगे तो वहीं राहुल गांधी शिवराज के गढ़ में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अन्य बीजेपी-कांग्रेस नेता भी चुनाव प्रचार में जोर शोर में लगे हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान बीता हुआ कल हैं जबकि अरुण यादव भविष्य हैं. 'हम शिवराज जी के सीएम के पद का सम्मान करते हैं, हमने कभी गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया' - राहुल। राहुल गांधी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश रेत माफियाओं को सौंप दिया है. ई टेंडर में तीन हजार करोड़ का घोटाला किया गया. मिड-डे मील घोटाला हुआ. सभी में शिवराज सिंह या उनके परिवार का नाम है. मैंने पनामा में इनके बेटे का नाम लिया तो मानहानि का केस किया, बाकी आरोपों पर तो मानहानि नहीं करते, तो क्या वो घोटाले सच हैं?
'मध्य प्रदेश का किसान मंदसौर नहीं भूलने वाले है. इन किसानों ने निर्णय ले लिया है कि अब बदलाव जरूरी है.' 'मैंने अरुण यादव का टेस्ट लिया, मैंने पूछा हराओगे या हारोगे, एक सेकेंड में जवाब आया कि मैं हराऊंगा'
'अरुण यादव के पास जनता की आवाज है. कुछ दिन पहले मैंने अरुण से कहा कि तुम्हें शिवराज चौहान से लड़ना है. तुम आरएसएस के प्रत्याशी नहीं हो, तुम्हें प्यार से आदर से लड़ना है, ये कांग्रेस का इतिहास है' राहुल गांधी मंच पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि बुधनी में शिवराज सिंह चौहान को हराएंगे और प्यार से लड़कर हराएंगे.