बेहद असरदार हैं नैचुरली बालों को सीधा करने के ये 4 तरीके
घुंघराले बालों को स्ट्रेट कराने के लिए बहुत से लोग सैलॉन जाते हैं। मार्केट में हेयर स्ट्रेटनिंग की तकनीकी आपके बालों को कमजोर बना सकती है। हीट और केमिकल्स के इस्तेमाल से किए जाने वाले हेयर ट्रीटमेंट बालों को जड़ों से कमजोर बनाते हैं। ऐसे में नेचुरल हेयर ट्रीटमेंट आपके लिए ज्यादा सही विकल्प हो सकते हैं। अगर आप अपने बालों को स्ट्रेट कराने सैलॉन जाते हैं तो आज हम आपके लिए घर पर ही इस्तेमाल किए जा सकने वाले ऐसे ट्रीटमेंट्स के बारे में बताएंगे जो बिना किसी साइड इफेक्ट के ही आपके बालों को स्ट्रेट करने में आपकी मदद करेंगे।
अंडे और दूध की मदद से बनाएं हेयर मास्क
सबसे पहले एक कप दूध और एक अंडा लें। अंडे को तोड़कर दूध में मिला लें और कुछ देर के लिए ऐसे ही रख दें। अब किसी ब्रश की मदद से इस पैक को अपने बालों में लगाएं। इसे आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और अपने बालों को तौलिये से ढंक दें। बाद में माइल्ड शैंपू की मदद से बाल धो लें।
नारियल का तेल और एलोवरा
एलोवेरा मुलायम बालों के लिए बेहद फायदेमंद प्राकृतिक हर्ब है। एक कप एलोवेरा जैल में आधा कप नारियल का तेल मिलाएं। इसे बालों में लगाएं और एक घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें। बाद में शैंपू से बाल धो लें।
मुल्तानी मिट्टी से सीधे होंगे बाल
मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए नेचुरल मॉइश्चराइज है। दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर को थोड़े से पानी में मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसे बालों में लगाकर कंघी करें। एक घंटे के लिए बालों में इसे लगा रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से बाल धो लें।
नारियल दूध से बनाएं पैक
नारियल दूध को कॉर्न स्टार्च के साथ मिलाकर पैक बनाया जा सकता है। यह बालों को स्ट्रेट करने का बेहतरीन नुस्खा है। इसके लिए आधा कप नारियल दूध लें और इसमें एक चम्मच कॉर्नस्टार्च मिलाएं। अब इसे अच्छी तरह मिलाकर बालों पर लगाएं। बालों को ऐसे ही एक घंटे तक रहने दें और बाद में बाल धो लें।