बॉयलर में गिरने से मजदूर की मौत

बॉयलर में गिरने से मजदूर की मौत

बूंदी
राजस्थान के बूंदी जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां चावल मिल के बॉयलर में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई। इस दौरान चावल मिल मालिक नरेश गोयल ने मृतक की पत्नी को 7 लाख रु का चेक देकर मामले को सुलझाया। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। थानाधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि चावल मिल में काम करने के दौरान गुरुवार रात को गोवर्धन भील की बॉयलर में गिरने से मौत हो गई थी। शुक़वार सुबह मजदूर के घर नहीं पहुंचने पर उसकी पत्नी ने सदर पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवाई।

मंत्री अशोक चांदना बूंदी कलेक्टर से बोले-'यहां नेतागिरी सिर्फ एक ही आदमी की चलेगी, वो मैं हूं...' उसने पति के चावल मिल के बॉयलर में गिरने की आशंका जताई थी। शिकायत मिलने पर चावल मिल पहुंची बूंदी सदर थाना पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर रात 12 बजे बॉयलर से मजदूर के शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया।