भाजपा नेता की गुंडागर्दी, टोल मांगने पर कर्मचारियों से की मारपीट

शिवपुरी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पूरनखेड़ी टोल पर भाजपा नेता की गुंडागर्दी देखने को मिली. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप रावत अपनी गाड़ी से शिवपुरी से गुना जा रहे थे. रास्ते में पूरनखेड़ी टोल पर उन्होंने टोल देने से मना कर दिया. टोलकर्मियों द्वारा टोल देने की बात करने पर भड़के भाजपा नेता के साथियों ने टोलकर्मी युवती के साथ अभद्रता की और गार्ड के साथ मारपीट की. 

मामला बढ़ता देख टोल सुपरवाईजर मौके पर पहुंचा और भाजपा नेता की बात अपने अधिकारियों से करवाई. इसके बाद नेता के गुर्गे कार से उतरकर टोलकर्मियों से मारपीट करने लगे और बेरियर तोड़कर निकल गए. टोल प्रबंधन ने मामले की शिकायत लुकवासा पुलिस चौकी में की है, जहां पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.
news18 hindi