भारत के बल्लेबाज फेल, अफगानों को दे पाए 225 का टारगेट

 भारत के बल्लेबाज फेल, अफगानों को दे पाए 225 का टारगेट

रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स जल्दी ही आउट हो गए, जिसके बाद कप्तान ने मोर्चा संभाला और इस वर्ल्ड कप की लगातार तीसरी फिफ्टी ठोकी. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में अपने अजेय अभियान को जारी रखने के लिए उतरी है. भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है.
फिरके के सामने पस्त हुई 'कोहली की सेना'टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 225 रन का टारगेट दिया है. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 224 रन बनाए. भारत की शुरुआत खराब रही और एक रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा चलते बने. उनके बाद केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर पाए और नबी की गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों सलामी बल्लेबाज 64 रन पर पवेलियन लौट गए. 

इसके बाद विजय शंकर और विराट कोहली ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन रहमत शाह ने विजय शंकर को 29 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया. इसके बाद बेहतर लय में दिख रहे विराट कोहली भी वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी फिफ्टी पूरी कर नबी की गेंद पर आउट हो गए. धोनी ने भी अपने समर्थकों को निराश किया और 52 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए. इनके अलावा भारत की तरफ से केदार जाधव ने नाबाद 47 रन और हार्दिक पंड्या ने नाबाद 4 रन की पारी खेली.

पूरी इनिंग में अफगानिस्तान के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी दिखे. अफगानी स्पिन ने कोहली की सेना को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया और 50 ओवर में स्कोर को 220 रन पर ही रोक दिया. अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 9 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट झटके. उनके अलावा गुलबदिन नाइब ने दो विकेट, जबकि मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, राशिद खान और रहमत शाह ने 1-1 विकेट लिए.
धोनी ने किया निराश
राशिद खान ने महेंद्र सिंह धोनी को 28 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. धोनी ने 28 रनों की यह पारी 52 गेंद खेल कर बनाई. 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन है. पंड्या और जाधव क्रीज पर हैं.