भारत को मैच जिताकर बोले क्रुणाल, पिटाई के बाद तैयार था
सिडनी
टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने कहा कि वह पूरी तरह तैयार थे। इस मैच में क्रुणाल ने उम्दा बोलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 4 ओवर में 36 रन दिए लेकिन डी आर्की शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मेकडरमट और एलेक्स केरी के महत्वपूर्ण विकेट लेकर बैटिंग के लिए स्वर्ग मानी जा रही इस पिच पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। इस उम्दा परफॉर्मेंस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्रुणाल के इस उम्दा प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी पर उतरी ऑस्ट्रेलिया एक समय बड़े स्कोर की ओर जाती दिख रही थी। लेकिन क्रुणाल ने जल्दी-जल्दी 4 विकेट झटककर उसके इरादों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 164 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने विराट कोहली (61*), शिखर धवन (41), रोहित शर्मा (23) और दिनेश कार्तिक (22*) की बदौलत इस टारगेट को 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
भारत की जीत के बाद क्रुणाल ने कहा, 'टीम की जीत में भूमिका निभाकर अच्छा लगता है। ऑस्ट्रेलिया में जब मैंने पहला टी20 मैच खेला, तो मुझे खूब रन पड़े थे। इसके बाद मैं तैयार था कि मुझे यहां कैसे बोलिंग करनी है। मैंने जो भी विकेट लिए वे सभी मेरे फेवरिट थे क्योंकि मैं यहां विकेट नहीं ले पा रहा था और पहले मैच में उन्होंने मुझे निर्दयीता के साथ पीटा था।' इसके अलावा क्रुणाल ने अपनी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम का सबसे अच्छा पहलू यह है कि टीम सभी खिलाड़ियों को सपॉर्ट करती है। चाहे आप अच्छा कर रहे हों या नहीं कर रहे हों, लेकिन सभी खिलाड़ियों को सपॉर्ट मिलता है।'