भारत ने एशिया कप की दावेदारी का समर्थन किया था, स्थल पर बाद में होगा फैसला: एहसान मनी

कराची
पीसीबी प्रमुख एहसान मनी ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने हाल में ंिसगापुर में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद बैठक में 2020 एशिया कप की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान को देने का समर्थन किया था। मनी ने कहा कि भारत ने हमारी दावेदारी का समर्थन किया था लेकिन स्थल पर फैसला बाद में किया जायेगा। हम तरजीह देंगे कि मैच पाकिस्तान में करायें जायें, अगर भारत सरकार टूर्नामेंट के लिये भारतीय बोर्ड को अपनी टीम भेजने की अनुमति दे दे तो ऐसा हो सकता है। अगर नहीं तो संयुक्त अरब अमीरात दूसरा विकल्प है। अगले साल एशिया कप सितंबर में आयोजित किया जायेगा जो आस्ट्रेलिया में विश्व टी20 से पहले होगा।
भारत ने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में पिछले एशिया कप की मेजबानी की थी क्योंकि पाकिस्तान ने सीमा पार की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। मनी ने कहा कि पाकिस्तान अपने देश में क्रिकेट वापस लाने की कोशिश कर रहा था और उनकी पहली प्राथमिकता मैच पाकिस्तान में कराने की ही होगी। उन्होंने कहा कि लेकिन यह निर्भर करेगा कि भारतीय टीम को देश का दौरा करने के लिये मंजूरी मिलती है या नहीं। इस साल के शुरू में एशिया एमर्जिंग नेशन्स कप कराची और दुबई में कराया गया था जबकि भारत ने अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले थे जबकि पाकिस्तान ने ग्रुप मैच कराची में खेले थे और फिर फाइनल राउंड के लिये यूएई गया था।