भारतीय टीम काफी मजबूत, सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी: गांगुली

कोलकाता
चोट के कारण शिखर धवन भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी कुछ मैचों से बाहर हैं। लेकिन पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि इन झटकों के बावजूद भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि विश्व कप सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी।
धवन बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए हैं, जबकि टीम ने उम्मीद जताई थी कि वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। इन दिनों भुवनेश्वर कुमार भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण दो तीन मैचों से बाहर हैं।
गांगुली ने कहा, 'यह झटका है लेकिन भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया। भारतीय टीम फॉर्म में है।' उन्होंने कहा, 'चोट पर किसी का वश नहीं है लेकिन भुवी की गैर मौजूदगी में विजय शंकर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। यह टीम मजबूत है और सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेगी।'
उन्होंने कहा, 'इस विश्व कप में सबसे मजबूत भारतीय टीम है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से भी।'