भावसे अधिकारियों की पेंशन अदालत आज

भोपाल
राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये 29 अगस्त को भोपाल में पेंशन अदालत लगायी जायेगी। वल्लभ भवन क्रमांक -1 के कक्ष 315 में सुबह 11 बजे आरंभ होने वाली यह अदालत दोपहर 3 बजे तक चलेगी। भावसे के सेवानिवृत्त अधिकारी, जिन्हें पेंशन प्रकरण के संबंध में किसी भी प्रकार की कठिनाई है, स्वयं या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से समस्या का निराकरण करा सकते हैं।