शिवराज सरकार के दो दिग्गज मंत्री चुनाव हारे, कई मंत्री चल रहे हैं पीछे

शिवराज सरकार के दो दिग्गज मंत्री चुनाव हारे, कई मंत्री चल रहे हैं पीछे

भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के रूझान अब परिणामों में बदलने लगे हैं। भाजपा ने अब तक ४ सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस ने अभी तक दो सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, भाजपा के दिग्गज नेता भी चुनाव हार गए हैं। शिवराज सरकार के मंत्री अंतर सिंह आर्य अपना चुनाव हार गए हैं। अंतर सिंह आर्य बड़वानी जिले के सेंधवा विधानसभा चुनाव के अपना चुनाव हार गए हैं। हालांकि मध्यप्रदेश में भाजपा औऱ कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल भैया भी हार की कगार पर है। खंडवा जिले की हरसूद सीट से भाजपा के दिग्गज नेता विजय शाह ने जीत दर्ज की है जबकि दीपक जोशी अपना चुनाव हार गए हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी सीट बुधनी से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा पवई से कांग्रेस के मुकेश नायक। बुरहानपुर से बीजेपी की अर्चना चिटनीस पीछे चल रही हैं। गोहद से बीजेपी के लाल सिंह आर्य, जतारा से बीजेपी के हरिशंकर खटीक पीछे चल रहे हैं। मालिनी गौड़ ने जीत दर्ज की है वहीं, शिवपुरी से यशोधरा राजे और रीवा से बीजेपी के राजेंद्र शुक्ला आगे चल रहे हैं।

हर राउंड में 10 से 11 हजार वोट 
सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई है। पहले डाक मत पत्रों, उसके बाद 8.30 बजे ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू हुई। प्रत्येक राउंड में औसतन 10 से 11 हजार वोटों की गिनती होगी। वोटों की गिनती औसतन 22 राउंड में पूरी होगी। अधिकतम 32 राउंड इंदौर- 5 विधानसभा और न्यूनतम 15 राउंड कोतमा अनूपपुर में होंगे।