भिलाई संयंत्र के कर्मचारियों को 10 रुपए में भरपेट खाना

भिलाई संयंत्र के कर्मचारियों को 10 रुपए में भरपेट खाना

भिलाई
 संसद और जेल से भी सस्ता खाना भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को नसीब होगा। महज 10 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। एचएमटी चावल और अरहर की दाल के साथ सब्जी दी जाएगी। संसद भवन की कैंटीन में 35 रुपए थाली और कैदियों को 42 रुपए में खाना परोसा जाता है। इससे सस्ती दर पर भिलाई इस्पात संयंत्र अपनी कर्मचारियों को शाकाहारी भोजन परोसेगा।

10 रुपए थाली कोई भी कर्मचारी खाना खा सकता है। भिलाई इस्पात संयंत्र की 46 कैंटीनों का ठेका सोमवार को कर दिया गया। रिवर्स ऑक्शन के जरिए तीन ठेका एजेंसियों ने करीब 31 प्रतिशत बिलो रेट पर ठेका लिया है। इस बार के ठेका पर नियमों को काफी सख्त किया गया है।

तय खाद्य पदार्थों के अलावा किसी अन्य पदार्थों की बिक्री पर रोक रहेगी। मनमाना कोई रेट नहीं लिया जा सकेगा। रेट लिस्ट चस्पा करना होगा। 2016 के टेंडर में 40 प्रतिशत बिलो रेट पर ठेका हुआ था। इस बार 31 प्रतिशत बिलो रेट पर ठेका दिया गया है।

ठेका लेने वालों में डीसी सिंह फर्म, राजा कैटरर्स और प्रिसा कैटरर्स है। बता दें कि सात जून से पहले ठेका हो जाना चाहिए था। 20 दिन बाद सोमवार को रिवर्स ऑक्शन हुआ।

क्वालिटी पर नियंत्रण करना टेढ़ी खीर

बीएसपी की कैंटीन में खाद्य पदार्थों की क्वालिटी को लेकर हर बार सवाल उठते रहे हैं। मेन्यू की आड़ में खाने की क्वालिटी खराब होने का मुद्दा हर बार उठता रहा। 46 कैंटीनों का हाल बेहाल रहता है। नियमित और ठेका श्रमिकों की सुविधा के लिए 7 रुपए में खाना 26 जून तक खिलाया जाएगा, क्योंकि पुराना ठेका जारी है। 27 जून से नए रेट पर खाना परोसा जाएगा।