भूषण कुमार की अपकमिंग एक्शन फिल्म के हीरो होंगे शाहिद कपूर, दिसबंर से शुरू करेंगे शूटिंग

भूषण कुमार की अपकमिंग एक्शन फिल्म के हीरो होंगे शाहिद कपूर, दिसबंर से शुरू करेंगे शूटिंग

नई दिल्ली
फिल्म 'जर्सी' की रिलीज का इंतजार कर रहे शाहिद कपूर ने अब बॉलीवुड निर्माता भूषण कुमार के संग काम करने के लिए राजी हो गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो शाहिद को भूषण की एक्शन फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई है।

एक्शन थ्रिलर फिल्म है
पिंकविला के मुताबिक इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और अमर बुटाला करेंगे। अमर के साथ शाहिद पिछले काफी समय से इस फिल्म पर चर्चा कर रहे थे और अब उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए रजामंदी दे दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसकी शूटिंग शाहिद इस साल दिसंबर में शुरू करेंगे। फिल्म के पहले शेड्यूल को भारत में शूट किया जाएगा और बचे हुए शेड्यूल की शूटिंग विदेश में होगी।