निर्देशन करना चाहती हूं : जेनिफर

निर्देशन करना चाहती हूं : जेनिफर

लॉस एंजेलिस
गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज ने कहा कि वह फिल्मों और टेलीविजन शो का निर्देशन करना चाहती हैं। 

लोपेज ने हाल ही में अपने पहले म्यूजिक वीडियो ‘लिमिटलेस’ का निर्देशन किया था। यह गीत उनकी फिल्म ‘सेकंड एक्ट’ में नजर आएगा।

लोपेज से जब पूछा गया कि वह और टीवी शो व फिल्मों का निर्देशन करना चाहती हैं, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘बिलकुल, बिलकुल।’’

उन्होंने म्यूजिक वीडियो के निर्देशन के बारे में बताया जिसमें उनकी बेटी भी नजर आई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत मजेदार था।’’