भोंडसी: ​परिवार ने सामूहिक रूप से खुदकुशी की धमकी दी

भोंडसी: ​परिवार ने सामूहिक रूप से खुदकुशी की धमकी दी

 
गुड़गांव

हरियाणा के गुड़गांव में भीड़ द्वारा किए गए हमले के पीड़ित परिवार ने सोमवार को सामूहिक रूप से खुदकुशी करने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है और स्थानीय नेताओं के ‘प्रभाव’ में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे पहले यह भी कहा गया था कि दूसरे पक्ष ने समझौते के लिए दबाव बनाने के लिए ही क्रॉस एफआईआर करवाई थी। 
 
पुलिस ने बताया था कि होली के दिन क्रिकेट को लेकर हुए विवाद के बाद, 40 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने यहां भूप सिंह नगर इलाके में स्थित मोहम्मद अख्तर के घर पर हमला कर दिया था और उनके परिवार के सदस्यों को पीटा था। हमले का विडियो एक पीड़ित ने अपने फोन से बना लिया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। 

अख्तर ने कहा, ‘हमले का विडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मामला अब सार्वजनिक है। फिर भी पुलिस 35 से ज्यादा गुंडों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। अगर गुड़गांव पुलिस और जिला प्रशासन हमारी मदद नहीं करते हैं तो हमारे पास सामूहिक रूप से खुदकुशी करने के सिवा कोई और विकल्प नहीं रह जाएगा।’ परिवार ने सोहना के एसडीएम को एक ज्ञापन देकर मामले की जांच में तेजी लाने की गुजारिश की है और कहा कि अगर इंसाफ नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से खुदकुशी कर लेंगे। 

सिर्फ 13 आरोपियों को ही किया अरेस्ट 
पीड़ित पक्ष के मोहम्मद अख्तर ने कहा कि करीब 30 से 40 लोगों ने मिलकर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया था। पूरे परिवार को लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से पीटा गया। पथराव के साथ ही लूटपाट की गई, लेकिन 30-40 में से अब तक सिर्फ 13 आरोपियों को ही अरेस्ट किया गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाना चाहिए और दर्ज एफआईआर रद्द की जाए। 

वहीं मुस्लिम एकता मंच के चेयरमैन हाजी सज्जान खान ने कहा कि 21 मार्च को हुए हादसे के बाद आरोपी पक्ष ने 26 मार्च को शिकायत दी कि उनके भी 2-3 युवकों को चोटें आईं हैं। 5 दिन बाद शिकायत देना खुद में सवाल खड़ा करता है। जान-बूझकर पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने के लिए क्रॉस एफआईआर की गई। अब उन्हें जेल जाने का डर दिखाकर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। घर में घुसकर किस बेहरमी से पीटा गया, यह वीडियो में सबने देखा है। इसके बावजूद भी प्रशासन क्रॉस एफआईआर दर्ज कर दबाव बना रहा है, जो सरासर गलत है।