मतगणना केन्द्र पर सभी व्यवस्था नियत समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश

दंतेवाड़ा
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश सोनकर ने निर्वाचन दायित्व से जुडे़ अधिकारियों सहित अभ्यार्थियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल डाईट परिसर का जायजा लिया और मतगणना केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्था निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान उन्होने प्रेक्षक कक्ष,रिटर्निंग आफीसर कक्ष,मीडिया सेंटर,टेबुलेशन कक्ष में आवश्यक टेबल कुर्सी,कम्प्यूटर,फोटोकापी मशीन,फैक्स,इंटरनेट ईत्यादि की व्यवस्था करने कहा। वहीं मतगणना दलों तथा अभ्यार्थियों के अभिकर्ताओं के प्रवेश हेतु पृथक-पृथक बेरिकेटिंग और प्रवेश द्वार बनाये जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही डाईट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग तथा ड्राप गेट बनाने सहित घोषणा मंच एवं बैठक व्यवस्था के अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होने इन सभी कार्यों के दौरान अभ्यार्थियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति के दौरान पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। 

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री जीएन बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जीआर राठौर,डिप्टी कलेक्टर श्री आरपी चौहान सहित लोक निर्माण,दूरसंचार तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।