मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डिजिटल सचिवालय परियोजना की बैठक
रायपुर
मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में डिजिटल सचिवालय परियोजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्रालय सहित शासन के सभी विभागों में सरकारी काम-काज के लिए ऑनलाइन डिजिटल प्रणाली को और भी अधिक व्यापक और प्रभावी तरीके से संचालित करने की जरूरत पर बल दिया गया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर डिजिटल सचिवालय परियोजना के बारे में प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। इसमें बताया गया कि शासकीय पत्रों और परिपत्रों सहित विभिन्न सूचनाओं का आदान-प्रदान और भी अधिक तेजी से हो सके, इसके लिए डिजिटल सचिवालय परियोजना चरणबद्ध ढंग से लागू की जा रही है। बैठक में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान, गृह और वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, विधि और विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री रविशंकर शर्मा, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री पी.सी. मिश्रा, सचिव स्कूल शिक्षा श्री गौरव द्विवेदी, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री सुरेन्द्र जायसवाल, वित्त विभाग के विशेष सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, ग्रामोद्योग विभाग के सचिव श्री हेमंत पहारे, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री अविनाश चम्पावत, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, श्रम विभाग की विशेष सचिव सुश्री आर.शंगीता, विशेष सचिव समाज कल्याण श्री आर.प्रसन्ना, विशेष सचिव वाणिज्यकर सुश्री पी.शंगीता, विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री अलरमेल मंगई डी, अटल नगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रजत कुमार और चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पॉल मेनन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सामान्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा और चिप्स के श्री मेनन ने डिजिटल सचिवालय परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुतिकरण दिया।