विधानसभा चुनाव के कारण कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में आरटीओ के काम अटक रहे 

विधानसभा चुनाव के कारण कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में आरटीओ के काम अटक रहे 

भोपाल
विधानसभा चुनाव के कारण आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी चुनावों में लगी होने के कारण क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के कई काम प्रभावित हो रहे हैं। रोजाना सैकड़ों लोगों के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड का काम अटक रहा है। चुनावों के कारण इन दिनों पूरे शहर में चैकिंग भी चल रही है। ऐसे में लोग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं होने के कारण खासे परेशान हो रहे हैं। वहीं, आॅटोमोबाइल डीलर्स की देरी से भी सैकड़ों लोगों के रजिस्ट्रेशन कार्ड अब तक बन नहीं पाए हैं। ये ऐसे वाहन मालिक हैं, जिन्होंने नवरात्रि, दशहरा और दीपावली पर्व के दौरान वाहन खरीदे थे। अब वे रोजाना परेशान हो रहे हैं। 

परिवहन विभाग के अनुसार वाहन मालिक के वाहन खरीदने के सात दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन कार्ड मिल जाना चाहिए, लेकिन आरटीओ भोपाल में 3000 से अधिक वाहनों के कार्ड अब भी अटके हुए हैं। विभाग डीलर्स पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनके पास भी अमले की कमी है। कई काम अमले के कारण अटके हुए हैं। इस मामले में अफसरों के कहना है कि चुनाव के बाद इस मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।