मैंने मध्य प्रदेश में विकास के आयाम खोले तो कांग्रेस को गुस्सा आता है: चौहान
राजगढ़
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने प्रदेश में लोगों के लिए विकास के आयाम खोले हैं, लेकिन कांग्रेस को इस पर गुस्सा आता है। मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा विभिन्न टीवी चैनलों को दिए गए उन विज्ञापनों की ओर इशारा करते हुए चौहान यह बात कह रह थे, जिनमें चौहान की सरकार को घेरते हुए कहा जा रहा है कि ‘‘मुझे गुस्सा आता है शिवराज सरकार पर’’। आगामी 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र भरवाने के बाद कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘मैंने मध्य प्रदेश के सभी भांजे-भांजियों के कल्याण के लिए आयाम खोले, मैंने (आपके) बूढ़े मां-बाप को तीर्थ यात्रा कराई एवं मैंने राजगढ़ में मोहनपुरा बांध और कुंडालिया बांध की सौगात दी तो कांग्रेस को गुस्सा आता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बच्चों को बड़े-बड़े इंजीनियर कॉलेजों में भर्ती करवा रहा हूं तो कांग्रेस को इस पर भी गुस्सा आता है।’’ चौहान ने कहा, ‘‘मैं मध्य प्रदेश की गरीबी को हटाने का संकल्प लेता हूं तो कांग्रेस को इस पर भी गुस्सा आता है। मैं गरीब लोगों के बिजली के बिल माफ करता हूं तो कांग्रेस को इस पर भी गुस्सा आता है।’’ उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा जनता का साथ दिया है, जनता का कल्याण किया है। कांग्रेस के लोगों के पास विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है। झूठे विज्ञापन चला रहे हैं और टीवी चैनलों पर सरकार को बदनाम कर रहे हैं। चौहान ने कहा कि 60 साल की कांग्रेस के पास विकास के नाम पर कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘दिन-रात कांग्रेसियों को चिंता लगी रहती है कि मध्य प्रदेश से मामा (शिवराज) कब जाएगा। सपने में भी उनको मामा दिखाई देते हैं।’’