मतदाताओं को जागरूक करने की मोदी की अपील झूठी.केजरीवाल
नई दिल्ली
आम चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों, अपने क्षेत्र की जानी मानी हस्तियों और संगठनों से मतदाताओं में जागरुकता लाने और अधिक से अधिक वोटरों को आम चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर बुधवार को की गई इस अपील में केजरीवाल का नाम शामिल नहीं किया है ।
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा ‘ प्रधानमंत्री जी, आपकी ये अपील झूठी है। आपके लोग लाखों लोगों के वोट कटवा कर उन्हें वोट करने से रोक रहे हैं। हमने उन लोगों के वोट बनवाए तो आपका अमित शाह हमारे काल सेंटर बंद करने की धमकी दे रहा है। अपने अमित शाह और अपनी दिल्ली पुलिस को रोकिए और या फिर ये झूठी अपील बंद कीजिए।’
उन्होंने लिखा ‘आज सुबह हमारे दो काल सेंटर पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की रेड कराई। अब सारे काल सेंटर के मालिकों को थाने बुलाकर धमकाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी का काम बंद कर दो। अमित शाह, ऐसे चुनाव लड़ोगे? काल सेंटर वालों को क्यों तंग कर रहे हो? हिम्मत है तो हमें गिरफ्तार करो।’ दिल्ली की सात संसदीय सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने के बावजूद मुख्यमंत्री हरियाणा में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लडऩे की मंशा रखे हुए हैं । उन्होंने कहा ‘ देश के लोग अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं। अगर हरियाणा में जेजेपी. आप और कांग्रेस साथ लड़ते हैं तो राज्य की दसों सीटों पर भाजपा हारेगी । राहुल गांधी जी इस पर विचार करें।’