3 साल की बच्ची से रेप, दरिंदे ने पटककर ली थी जान
गुड़गांव
तीन साल की मासूम से रेप के दौरान दरिंदगी और हत्या के मामले की जांच एसआईटी करेगी। इसमें दो एसीपी, तीन इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। साथ ही आरोपी का फोटो जारी कर सूचना देने वाले को 2 लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है। उधर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्ची के शरीर में लकड़ी का टुकड़ा डाला गया और पटक-पटककर उसकी हत्या की गई।
सोमवार सुबह सेक्टर-66 एरिया में तीन साल की बच्ची नग्न हालत में मृत मिली थी। पुलिस ने जांच में पाया कि रेप के बाद हत्या की गई थी। वह रविवार दोपहर से लापता थी। मासूम के पैरंट्स पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और यहां मजदूरी करते हैं। उन्होंने पास ही झुग्गी में रहने वाले सुनील नामक पर शक जताया था।
पीड़िता के माता-पिता की मदद के लिए घरेलू कामगार यूनियन सामने आ गई है। यूनियन की संयोजक माया जोन ने बताया कि पीड़ित दंपती ने रविवार को ही सेक्टर-65 थाना पहुंच पुलिस को बच्ची के गायब होने की शिकायत दी थी। एसएचओ छुट्टी पर थे तो थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने उनकी नहीं सुनी। पिता का आरोप है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई कर वह जिंदा बच जाती।
सिर पर किए वार
पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ दीपक माथुर ने बताया कि बच्ची के साथ दरिंदगी की गई। उसके शरीर में करीब 10 सेमी लकड़ी घुसा दी। साथ ही उसे बेरहमी से पटक-पटकर व सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी। पीठ व जांघ पर चोट के पांच निशान पाए गए। एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने बताया कि छह टीमें काम कर रही हैं।