मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा कोरोना संक्रमित भी दे सकेंगे

सतना
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा (MP PSC EXAM) 25 जुलाई को होनी है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। खास बात ये कि इस परीक्षा में कोरोना संक्रमितों को भी मौका मिलेगा। उनके लिए अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
संयुक्त कलेक्टर एवं परीक्षा की नोडल अधिकारी साधना परस्ते की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि कोविड संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए अलग से परीक्षा केंद्र बनाया गया है। किसी परीक्षार्थी के कोविड संक्रमित होने की सूचना मिलते ही उसे शासकीय विद्यालय बगहा वाले सुरक्षित केंद्र पर भेजा जाएगा। कोविड अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में कक्ष नीरिक्षक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी होंगे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व उपस्थित होने के निर्देश दिये गए हैं। नोडल अधिकारी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट, सैनिटाईजर, थर्मल स्कैनर की व्यवस्था करने तथा स्वास्थ्य विभाग व गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश केंद्राध्यक्षों को दिए हैं।
बता दें कि पीएससी परीक्षा के लिए जिले में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे और दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक निर्धारित केंद्रों होगी।