मां तुम छठ पूजा की तैयारी करो,तुम्‍हारा बेटा भूखा नहीं सोने देगा: पीएम मोदी

मां तुम छठ पूजा की तैयारी करो,तुम्‍हारा बेटा भूखा नहीं सोने देगा: पीएम मोदी

पटना 
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के होने वाले चुनाव के लिए आज प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार पहुंचे हैं। इस वक्‍त वह छपरा में रैली को सम्‍बोधित कर रहे हैं। छपरा में चुनावी रैली को सम्‍बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ संकेत है कि बिहार में नीतीश बाबू की सरकार बन रही है। ये देख कर कुछ लोगों के चेहरे की हंसी गायब हो गई हो गई। अपने ही कार्यकर्ताओं को मारपीट रहे हैं। मुझे भी गाली दे रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि जिन  लोगों की नज़र गरीब के पैसों पर हो उन्‍हें गरीबों की तकलीफ नहीं दिखाई देती। 

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उस वीडियो में बुजुर्ग महिला से व्‍यक्ति पूछता है कि मोदी के काहें खातिर वोट देबू,का कईलें हं तोहरे खातिर। मैं उस वीडियो से इतना प्रभावित हो गया। गांव की उस महिला ने एक सांस में जवाब दे दिया। जब वह मां बोल रही थी तो जो पूछने गया था उसका चेहरा देखने लायक था। उसकी बोलती बंद हो गई थी। मोदी हमरा के नल, बिजली, छत ,राशन, पेंशन, गैस दिहलं। उनका का वोट न देबं त का तोहरा के देब। आज बिहार के मां, बेटियां और लोग एनडीए के विरोधियों से यही कह रहे हैं कि एनडीए के वोट ना देब त का तोहरा के देब। यह सब आपके एक वोट की ता‍कत है। आज बिहार के सामने डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं। एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली सरकार बिहार के विकास को प्रतिबद्ध है। वहीं डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन की लड़ाई लड़ रहे हैं। जब यूपी के चुनाव हुए तो वहां भी डबल-डबल युवराज हाथ हिला रहे थे लेकिन जनता ने उन्‍हें नकार दिया तो उनमें से एक युवराज बिहार आकर जंगलराज के युवराज के साथ हाथ हिलाने लगे। इनके साथ जो यूपी में हुआ वही बिहार में होगा।

कोरोना संकट में भारत की उपलब्धियों का उल्‍लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज जब दुनिया के बड़े-बड़े देश जब इस महामारी से जूझ रहे हैं भारत ने बहुत अच्‍छे ढंग से इसका मुकाबला किया है। पिछले आठ महीने से गरीब के घर राशन पहुंच रहा है। आज किसी मां को इस बात की चिंता नहीं है कि वह छठ पूजा कैसे मनाएगी। अरे मां तुमने दिल्‍ली में इस बेटे को बिठाया है तो छठ पूजा की चिंता करनी पड़ेगी। मां तुम छठ पूजा की तैयारी करो, तुम्‍हारा बेटा भूखा नहीं रहने देगा।पीएम मोदी ने कहा कि जब छठ पूजा में लाखों-लाख माएं गंगा तट पर जुटती है तो उनकी सबसे बड़ी जरूरत होती है साफ पानी। गंगा जी के पानी को साफ करने के प्रयासों का अब असर दिख रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमसे पहले भी गंगा मईया थीं लेकिन जो लोग सत्‍ता में बैठे थे उनको इनकी ताकत का पता नहीं था। मोदी को इसका इसका पता है। 

पीएम मोदी जहां बिहार के चार जिले छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारण और पश्चिम चम्पारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं इन चार सभाओं में दो स्थानों समस्तीपुर और बगहा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। 

भाजपा नेताओं के अनुसार एक नवम्बर को पीएम सबसे पहले छपरा में हवाई अड्डा पर जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरी रैली पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी में होगी। समस्तीपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में होने वाली तीसरी चुनावी जनसभा में भाजपा के छह, जदयू के 15 प्रत्याशी और एनडीए कार्यकर्ता जुड़ेंगे। वहीं, पश्चिमी चंपारण के बगहा में बाबा भूतनाथ कॉलेज की रैली से भाजपा के नौ और जदयू कोटे के वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार व एनडीए कार्यकर्ता जुड़ेंगे। पीएम की रैली के लिए एनडीए के साथ ही पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी  तैयारी कर रखी है।  

- पीएम के आज होने वाले दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी चूँकि आज बिहार के चुनावी दौरे पर आ रहे है तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन व बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर अपना मंतव्य रखेंगे।