मिलवाल एफसी ने एवर्टन को हराया, मैनचेस्टर सिटी ने बर्नले को हराया

मिलवाल एफसी ने एवर्टन को हराया, मैनचेस्टर सिटी ने बर्नले को हराया

लंदन
एवर्टन को एफए कप के पांचवें दौर में विवादास्पद हालात में मिलवाल एफसी के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि मैनचेस्टर सिटी ने चार ट्राफी जीतने का अपना अभियान आगे बढ़ाते हुए बर्नले को 5-0 से रौंदा। लीग वन टीम श्रुसबेरी को वोल्व्स ने 93वें मिनट में गोल दागकर 2-2 से ड्रा पर रोक दिया। एवर्टन को दो बार बढ़त बनाने के बावजूद हार झेलनी पड़ी।

वीएआर नहीं होने का खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा जब जेक कूपर के मिलवाल के दूसरे गोल को इस डिफेंडर की बांह से टकराने के बावजूद गोल दिया गया। एवर्टन की ओर से रिचार्लिसन और सेंक तोसुन ने गोल दागे जबकि ली ग्रेगरी, कूपर और मरे वालेस ने मिलवाल की ओर से गोल किए।