मिसरोद पुलिस की कार्रवाई, रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते युवक को दबोचा

भोपाल
मिसरोद पुलिस ने कल देर रात कोविड मरीज के परिजन को अस्पताल के बाहर रेमडेसिविर बेचने वाले युवक को पकड़ लिया और उसके पास से तीन इंजेक्शन जब्त भी किए। जबकि उसका साथी अभी फरार है। जिसकी तलाश में छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
एएसपी जोन-2 राजेश सिंह भदौरिया के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि निर्मल प्रेम अस्पताल के पास एक युवक कोविड मरीज के परिजन को इंजेक्शन बेच रहा है। पहले वह 45 हजार रुपए में इंजेक्शन में बेच रहा था, लेकिन बाद में मामला तीस हजार रुपए में तय हुआ। परिजनों के पास पैसे नहीं होने पर वह बीस हजार रुपए में इंजेक्शन मांगने लगे थे। इसी बीच पुलिस को खबर मिल गई तो आरोपी युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना यासिर खान बताया और वह खुद को निजी अस्पताल का कर्मचारी बता रहा था। आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसे धर्मेद्र चक्रवति नामक युवक ने बेचने के लिए दिए थे। इसलिए पुलिस ने धर्मेद्र चक्रवति को भी आरोपी बनाया है। अब पुलिस उसकी तलाश में छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का अनुमान है उसके पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।