मुंबई लोकमान्य टर्मिनस पर मजदूरों की भारी भीड़

मुंबई
कोरोना महामारी के चलते मुंबई से एक बार फिर प्रवासी मजदूर का पलायन शुरू हो गया है। लॉकडाउन की आशंका से प्रवासी मजदूर मुंबई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। मुंबई के कुर्ला में लोकमान्य तिलक टर्मिनस में प्रवासी मजदूरों की काफी भीड़ देखी गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। लोगों की भीड़ रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ रहा है। वहीं रेलवे ने लोगों आशंकित ना होने के लिए कहा है।
लोगों को एक बार फिर पिछली बार की तरह कमाने-खाने की चिंता हो रही है। यही कारण है कि अपने गांव जाने के लिए लोग रेलवे स्टेशनों के बाहर डेरा डालने लगे हैं। वहीं कई मजदूर बसों के जरिए भी अपने राज्यों के लिए निकल पड़े हैं। स्टेशनों पर हो रही भारी भीड़ को लेकर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बयान जारी किया है। मध्य रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कुर्ला में यह भीड़ कुछ बहुत ही असामान्य नहीं है। हर साल गर्मियों में इस तरह की भीड़ होती है। आज कुल 23 ट्रेनें लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली हैं, जिनमें से 16 या तो उत्तर-की ओर जाने वाली हैं या पूर्व की ओऱ।
सूत्रों की माने तो राज्य सरकार द्वारा इस माह की शुरुआत में कोविड-19 को लेकर नई पाबंदियां लगाने के बाद से ही बाहर जाने वाली रेलगाड़ियों में भीड़ बढ़ गई है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर तैनात मध्य रेलवे के एक कर्मचारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मुंबई में स्टेशन पर यात्रियों की तादाद में काफी वृद्धि हुई है। वहीं रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाहर और खासकर उत्तर भारत जाने वाली रेलगाड़ियों में ज्यादा भीड़ गर्मी के मौसम वजह है, इस मौसम में लोग शादी-विवाह या अन्य वजहों से अपने घर जाते हैं।