मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् लाईवलीहुड स्कूल नारी में
धमतरी
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् जिले के बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बुनकर हथकरघा एवं सिक्योरिटी गार्ड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुकों से 14 सितंबर से 20 सितंबर तक आवेदन मंगाए गए हैं। जिला कौशल विकास अधिकारी श्री शैलेन्द्र गुप्ता से मिली जानकारी मुताबिक बुनकर प्रशिक्षण के लिए पांचवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह सिक्योरिटी गार्ड प्रशिक्षण के लिए आठवीं पास आवेदक, ऊंचाई पांच फीट छः ईंच आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र कुरूद ब्लॉक के ग्राम नारी स्थित लाईवलीहुड स्कूल, स्कील ट्रेनिंग सेंटर, ब्राम्हण समाज भवन, गौशाला चैक में सुबह 09 से शाम 05 बजे तक जमा किया जा सकता है। आवेदन के साथ दो फोटो, अंकसूची, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा श्रम कार्ड (यदि हो तो) जमा किया जाना है। बताया गया है कि प्रशिक्षण के बाद रोजगार-स्व रोजगार स्थापित करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। साफ तौर पर कहा गया है कि सिक्योरिटी गार्ड प्रशिक्षण के लिए वे अभ्यर्थी ही आवेदन करें, जो रोजगार के इच्छुक हों और जिले के बाहर नौकरी में जाने को तैयार हों। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए लाईवलीहुड स्कूल नारी के कार्यालय प्रभारी श्री पुरूषोत्तम साहू के मोबाईल नंबर 81206-78493 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
bhavtarini.com@gmail.com

