मुख्यमंत्री पहुंचे पानाबरस, स्वर्गीय श्रीमती स्वरूप कुंवर को दी विनम्र श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पहुंचे पानाबरस, स्वर्गीय श्रीमती स्वरूप कुंवर को दी विनम्र श्रद्धांजलि

रायपुर
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव जिले के ग्राम पानाबरस पहुंचकर स्वर्गीय श्रीमती स्वरूप कुंवर की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। स्वर्गीय श्रीमती स्वरूप कुंवर मोहला-मानपुर क्षेत्र के विधायक श्री इंदर शाह मंडावी की माता थी। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्रीमती स्वरूप कुंवर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, विधायक श्री कवासी लखमा, डोंगरगढ़ विधायक श्री दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक श्री भुनेश्वर बघेल, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, नगरी विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव और नगर-निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने श्री इंदर शाह और उनके शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान की। श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।