मेढकी नदी में मछली पकड़ने गए 6 युवक बाढ़ में फंसे, एक ग्रामीण ने तैरकर बचाई जान, प्रशासन को दी सूचना

पखांजूर
तेज बारिश के चलते मेंढकी नदी उफान पर है। मछली पकड़ने गए 7 बाढ़ में फंस गए। लेकिन एक शख्स ने तैरकर अपनी जान बचाई और साथियों को बचाने की गुहार लेकर प्रतापपुर थाना पुलिस के पास पहुंचा।
सूचना मिलने के बाद प्रशासन की रेस्क्यू टीम, SDM और तहसीलदार भी थाने पहुंचे। जहां से घटनास्थल तक जाने की कवायद जारी है।
दरअसल इलाके में तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। सड़कों पर पानी भरने और पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण रेस्क्यू टीम को पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में बाढ़ में फंसे बाकी 6 लोगों की स्थिति की जानकारी नहीं लग पाई है।स्थानीय प्रशासन की रेस्क्यू टीम नक्शा बनाकर मौके पर जाने की तैयारी कर रही है।