‘मैं यहां गाने आया हूं और मुझे मजा आ रहा है’

‘मैं यहां गाने आया हूं और मुझे मजा आ रहा है’

 
नई दिल्ली 

साउथ दिल्ली में मौजूद गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में कर्नाटक संगीत के मशहूर गायक टी. एम. कृष्णा ने जैसे ही सुर छेड़े, सारे सवाल, सारे विवाद पीछे छूट गए। संगीतमय माहौल में सिर्फ गायक और उनके श्रोता थे। नेहरू पार्क में होने वाले कृष्णा के कार्यक्रम को इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कैंसल कर कर दिया तो दिल्ली सरकार ने कृष्णा को उसी दिन कार्यक्रम करने का न्योता दिया था।  
 
ऐसा माना जा रहा था कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कृष्णा के केंद्र सरकार की नीतियों का विरोधी होने की वजह से ऐसा किया। इसे एक कलाकार के साथ अन्याय मानते हुए दिल्ली सरकार ने आगे कदम बढ़ाया। यह कार्यक्रम शांति के साथ सफल रहा। इतने कम समय में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली साहित्य अकादमी की तारीफ की। उन्होंने दिल्ली सरकार का न्योता मंजूर करने के लिए कृष्णा का शुक्रिया अदा भी किया। सिसोदिया के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कृष्णा को सुनने पहुंचे थे। 

कृष्णा ने अपनी बात भी बहुत कम शब्दों में रखी और कहा, मैं नहीं जानता कि मैं कहां हूं, लेकिन मुझे मजा आ रहा है। इसके बाद कृष्णा ने अपने संगीत की शुरुआत करते हुए बस इतना कहा कि मैं यहां गाने आया हूं, कुछ कहने नहीं…। 

सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों और माहौल की तारीफ करते हुए कहा कि यह भीड़ एक जवाब है यह बताने के लिए कि देश सबका है। केजरीवाल ने कहा, 'हमारा देश विभिन्नताओं का देश है और हमें इसे संरक्षित रखना चाहिए।' कृष्णा के प्रशंसकों की भीड़ में सीपीएम के सीताराम येचुरी और 'आप' प्रवक्ता राघव चड्ढा भी थे।