मोदी सरकार के इन कामों से नक्सलियों में फूटा गुस्सा, 25 से 31 जनवरी तक भारत बंद का ऐलान

मोदी सरकार के इन कामों से नक्सलियों में फूटा गुस्सा, 25 से 31 जनवरी तक भारत बंद का ऐलान

रायपुर
 नक्सलियों ने 25 से 31 जनवरी तक बस्तर समेत भारत बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने पर्चा जारी कर कहा कि केंद्र में काबिज मोदी सरकार पूंजीवादियों के इशारे पर काम कर रही है। आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन का सौदा कर रही है। निर्दोष आदिवासियों को मुठभेड़ के नाम पर मार रही है। इसका विरोध है।

बंद को लेकर नक्सली लगातार बैनर-पोस्टर व पर्चे जारी कर रहे हैं। नक्सली बंद को देखते हुए बस्तर के अंदरूनी इलाकों में बसों का संचालन प्रभावित रहेगा। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर जिला मुख्यालय तक के रूट पर बसों के संचालन को लेकर ऑपरेटरों के बीच उहापोह की स्थिति है। क्योंकि पिछले दिनों नक्सलियों ने दो यात्रीबसों को आग लगा दी थी।

राजमार्ग पर तो बस चलेगी, पर कुआकोंडा, ओरछा आदि रूट की बसों को स्टैंड पर खड़ी करने के लिए मालिकों ने कहा है। 26 जनवरी के बाद ही संचालन किया जाएगा।
सतीश शर्मा, बस ऑपरेटर

नक्सली बंद के आह्वान व गणतंत्र दिवस पर कोई अप्रिय वारदात न घटे, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
विवेकानंद सिन्हा, आइजी, बस्तर रेंज